प्रधानाचार्य का संदेश
रमेश राम (प्रधानाचार्य) पी0एम0श्री रा0इ0का0जैनोली
प्रिय अभिभावकगण एवं विधार्थीगण,
मुझे हमारे विद्यालय की वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
प्रधानाचार्य के तौर पर मैं अपने छात्रों के बेहतरीन और सर्वागीण शिक्षा के लिए प्रबंधन और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता से बेहद प्रभावित हूॅ। हम एक साथ मिलकर काम करने वाली टीम की तौर पर अपने छात्रों के बीच शैक्षिक उपलब्धियों को बढावा देते है। हमारे सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक/शिक्षिकाओं, कर्मचारियों की सांस्कृतिक, खेल और अन्य सफलताओं का भी हम गर्व से जश्न मनाते है।
पी0एम0श्री0 रा0इ0का0 जैनोली, अल्मोड़ा एक अभिनव विद्यालय है जो कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों की प्रतिभा और कौशल का उपभोग शैक्षिक कार्यक्रमों में करते हुए परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान कराता है।
पी0एम0श्री0 रा0इ0का0 जैनोली, अल्मोड़ा वर्ष 2022-23 से इस योजना से लाभान्वित हो रहा है। प्रधानाचार्य के तौर पर यह मेरा पहला संदेश है। मैं सौभाग्यशाली हूॅ कि मेरा अनुभव नव चेतना और बेहद रोमाचित व्यतीत हो रहा है। मेरे साथ एक अनुभवी और कर्मठ शिक्षक समूह है। जिसकी वजह से विद्यालय आज वर्तमान स्तर तक पहुंचा है। मैं अपने कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों के साथ दृढ़ प्रतिज्ञ हूॅ कि मैं इस विद्यालय के विकास की नीव को और सुदृढ करते हुए क्षितिज तक ले जाउंगा। मेरा उद्वेशय न केवल योग्य प्रशासक बनना है। बल्कि एक मित्र, दार्शनिक और विद्यार्थियों के लिए मार्ग दर्शक बनना भी है। जिसके उपर वे हर समय भरोसा कर सकें। मैं आपको यह विश्वास दिलाता कि विद्यालय के विकास हेतु शिक्षक, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सुझाव अथवा मार्ग दर्शन का सदैव स्वागत करूंगा।
इस संदेश के साथ मुझे आशा है कि आप बेवसाइट पर अपनी यात्रा का आनन्द लेंगे।
धन्यवाद